मोदी सरकार श्रीराम भक्तों का है : गडकरी

January 21, 2015 | 02:23 PM | 34 Views

उत्तर प्रदेश के फैजाबाद में मोदी सरकार के परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने विवादित बयान दिया है और उन्होंने कहा कि यह राम भक्तों की और जय श्रीराम का नारा लगाने वालों की सरकार है। गडकरी ने मंगलवार को गोरखपुर, बस्ती, सिद्धार्थनगर के साथ ही फैजाबाद में कई योजनाओं का शिलान्यास करते हुए उत्‍तर प्रदेश में सड़कों के निर्माण के लिए पचास हजार करोड़ रुपये खर्च करने का घोषणा की।अयोध्या से चित्रकूट तक विकास में कोई कमी नहीं रखी जाएगी. उन्‍होनें विश्‍वास दिलाया है कि दिसंबर अंत से पूर्व ही सड़क निर्माण का कार्य पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने आगे बताया कि उत्तर प्रदेश गरीबी और पिछड़ेपन से जूझ रहा है और सड़कें खस्ताहाल हैं। गडकरी ने बस्ती में 56 किलोमीटर लंबे रुधौली-घाघरा पुल पहुंच मार्ग, सिद्धार्थनगर के ककरहवा में इंडो-नेपाल बार्डर पर 66 किलोमीटर लंबे मार्ग और गोरखपुर के जंगल कौड़िया में गोरखपुर-सोनौली राष्ट्रीय राजमार्ग के चौड़ीकरण व मरम्मतीकरण का शिलान्यास किया। गडकरी ने कहा कि बस्ती शहर के चारों ओर रिंग रोड बनाया जाएगा. उन्होंने फैजाबाद में राम जानकी मार्ग को राष्ट्रीय राजमार्ग में परिवर्तित कर 2000 करोड़ रुपए से इसका निर्माण चार माह में आरंभ करने की घोषणा की। फैजाबाद से रायबरेली के 109 किलोमीटर मार्ग के निर्माण के लिए 400 करोड़ रुपए की परियोजना को मंजूरी दी, दूसरी ओर भगवान राम पर दिए उनके बयान का विरोध हो रहा है। गडकरी ने मोदी सरकार को राम भक्तों की सरकार कहकर संबोधित किया, जिसके कारण वे विपक्ष के निशाने पर आ गये हैं, वह इससे पहले भी कई सांसदों और नेताओं के बयान ने पहले से ही मोदी सरकार को कटघरे में खड़ाकर रखा हुआ है।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय