तोमर की डिग्री पर दिल्ली विधानसभा में हंगामा

June 23, 2015 | 05:22 PM | 1 Views
arvind_kejriwal_niharonline

दिल्ली विधानसभा में मंगलवार को पूर्व कानून मंत्री जितेंद्र सिंह तोमर की कथित फर्जी डिग्री को लेकर हंगामा हुआ जिसके कारण सदन की कार्यवाही कुछ देर के लिए बाधित हुई।बीजेपी सदस्यों ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से इस मामले में स्पष्टीकरण मांगा। भाजपा विधायक ओपी शर्मा ने कहा कि हम पूर्व कानून मंत्री जितेंद्र सिंह तोमर की फर्जी डिग्री को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से स्पष्टीकरण मांगते हैं।दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष राम निवास गोयल ने हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही 15 मिनट के लिए स्थगित कर दी।बीजेपी नेता विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री केजरीवाल ने पूर्व कानून मंत्री जितेंद्र सिंह तोमर को क्लीनचिट दी थी, अब वो तिहाड़ में है, अब आप क्या कहेंगे?इस पर केजरीवाल ने कहा कि उन्हें मामले में गलत जानकारी दी गई और अंधेरे में रखा गया।विजेंद्र गुप्ता और अन्‍य दो बीजेपी विधायकों ने सदन में इस मुद्दे पर बयान की मांग की और चर्चा कराने का आग्रह किया। लेकिन तोमर मुद्दे पर विपक्ष की चर्चा की मांग को विधानसभा अध्यक्ष स्पीकर ने खारिज कर दिया।पूर्व कानून मंत्री जितेंद्र तोमर के मुद्दे पर सीएम केजरीवाल के बयान से असंतुष्ट बीजेपी विधायकों ने अपनी सीट छोड़ दी और वेल में आकर नीचे बैठ गए।हंगामा बढ़ते देख मार्शलों ने शर्मा को सदन से बाहर निकाल दिया जबकि विजेंद्र गुप्‍ता एवं जगदीश प्रधान वेल में बैठे रहे।नौबत यहां तक आ गई कि 15 मिनट के सदन को स्थगित करना पड़ा।दरअसल 30 जून तक चलने वाले इस सत्र में आम आदमी पार्टी की सरकार वैट संशोधन बिल समेत छह बिल विधानसभा में पेश करेगी।इस सत्र में दिल्ली सरकार स्कूल फीस नियमन विधेयक भी पेश कर सकती है।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय