ललित मोदी की मदद कानूनी और नैतिक रूप से गलतःआर के सिंह

June 23, 2015 | 03:59 PM | 1 Views
rk_singh_reaction_on_lalit_modi_case_niharonline

बीजेपी सांसद आर के सिंह ने सुषमा स्वराज और वसुंधरा राजे द्वारा आईपीएल के पूर्व प्रमुख ललित मोदी की मदद करने पर असहमति व्यक्त करते हुए कहा कि किसी भी फरार व्यक्ति की मदद करना कानूनी और नैतिक रूप से गलत है।उन्होंने सरकार से ललित मोदी को कानून का सामना करने के लिए वापस लाने के वास्ते सभी उपाय करने का आग्रह किया।ललित मोदी प्रकरण में सुषमा स्वराज और वसुंधरा राजे द्वारा आईपीएल के पूर्व प्रमुख की मदद करने के संबंध में आर के सिंह की कड़ी टिप्पणी सत्तारूढ पार्टी की इस विषय पर पहली सख्त सार्वजनिक प्रतिक्रिया है।इस प्रकरण के सामने आने से नरेन्द्र मोदी सरकार को राजनीतिक तूफान का सामना करना पड़ रहा है हालांकि बीजेपी ने दोनों नेताओं का बचाव किया है।यहां तक की पीएम मोदी ने इस मामले को लेकर अभी तक कोई बयान नहीं दिया है।पूर्व गृह सचिव सिंह ने संवाददाताओं से कहा कि अगर कोई व्यक्ति किसी भगोड़े की मदद करता है, तो यह गलत है।यह कानूनी और नैतिक दोनों तरह से गलत है।अगर कोई किसी फरार व्यक्ति से मिलता है, तब यह पूरी तरह से गलत है।जिसने भी उनकी मदद की, मेरे विचार से यह पूरी तरह से गलत है।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय