पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे और टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी एक बार फिर अपने बयान की वजह से विवादों में घिर गए हैं।टीएमसी के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा जब तक ममता बनर्जी बंगाल में रहेंगी तब तक अगर किसी ने हमारे लोगों को आंख दिखाई तो हम उसकी आंख निकाल देंगे।अगर डराने के लिए हाथ उठाया तो हम उसके हाथ भी काट देंगे।टीएमसी की यूथ विंग, तृणमूल यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष अभिषेक ने अपने मंच से धमकी भरे अंदाज में कहा कि अधिकतर राजनीतिक दल नरेंद्र मोदी के पैरों में गिर गए हैं लेकिन टीएमसी ऐसा नहीं किया।जो भी पश्चिम बंगाल के लोगों का फायदा उठाने की कोशिश करेगा हम उसे नहीं छोड़ेंगे और यह टीएमसी सांसदों ने कर के दिखाया है।आपको बता दें कि इससे पहले भी कई बार अभिषेक विवादित बयान देकर चर्चा में रह चुके हैं।इन दिनों वह पश्चिम बंगाल में रैलियां कर रहे हैं।इनके इस बयान को सीधे बीजेपी से जोड़कर देखा जा रहा है।बंगाल में बीजेपी ममता सरकार के खिलाफ लगातार विरोध प्रदर्शन कर रही है।टीएमसी और बीजेपी कार्यकर्ताओं में हिंसक झड़प की खबरें भी चर्चा में आती रहती हैं।