आंख दिखाई तो आंख निकाल लेंगे,हाथ काट देंगे:अभिषेक बनर्जी

June 23, 2015 | 01:13 PM | 1 Views
abhishek_banerjee_niharonline

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे और टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी एक बार फिर अपने बयान की वजह से विवादों में घिर गए हैं।टीएमसी के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा जब तक ममता बनर्जी बंगाल में रहेंगी तब तक अगर किसी ने हमारे लोगों को आंख दिखाई तो हम उसकी आंख निकाल देंगे।अगर डराने के लिए हाथ उठाया तो हम उसके हाथ भी काट देंगे।टीएमसी की यूथ विंग, तृणमूल यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष अभिषेक ने अपने मंच से धमकी भरे अंदाज में कहा कि अधिकतर राजनीतिक दल नरेंद्र मोदी के पैरों में गिर गए हैं लेकिन टीएमसी ऐसा नहीं किया।जो भी पश्चिम बंगाल के लोगों का फायदा उठाने की कोशिश करेगा हम उसे नहीं छोड़ेंगे और यह टीएमसी सांसदों ने कर के दिखाया है।आपको बता दें कि इससे पहले भी कई बार अभिषेक विवादित बयान देकर चर्चा में रह चुके हैं।इन दिनों वह पश्चिम बंगाल में रैलियां कर रहे हैं।इनके इस बयान को सीधे बीजेपी से जोड़कर देखा जा रहा है।बंगाल में बीजेपी ममता सरकार के खिलाफ लगातार विरोध प्रदर्शन कर रही है।टीएमसी और बीजेपी कार्यकर्ताओं में हिंसक झड़प की खबरें भी चर्चा में आती रहती हैं।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय