पोस्टर के साथ मोदी पर वार

June 23, 2015 | 11:08 AM | 1 Views
sanjay_joshi_poster_war_niharonline

बीजेपी के पूर्व राष्ट्रीय संगठन मंत्री और राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य संजय जोशी के समर्थकों की ओर से बीजेपी नीत नरेंद्र मोदी सरकार पर एक बार फिर हमला किया गया है।यह हमला पोस्टर के माध्यम से किया गया है।इस पोस्टर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह पर निशाना साधा है।पोस्टर में साफ लिखा गया है कि बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं के लिए सरकार के मन में शंका है।पोस्टर में लिखा गया है, पाकिस्तान बांग्लादेश को रमजान पर देते हो बधाई, सुषमा, आडवाणी, संजय जोशी, राजनाथ, गडकरी, मुरली मनोहर जोशी, वसुंधरा के लिए मन में खटाई।ना संवाद, ना मन की बात, ना सबका साथ, न सबका विकास, फिर क्यों करें जनता आप पर विश्वास।आपको बता दें कि पहले भी संजय जोशी के समर्थक नरेंद्र मोदी पर पोस्टर के जरिए हमला करते रहे हैं।कहा जाता रहा है कि बीजेपी में संजय जोशी और नरेंद्र मोदी के संबंधों में हमेशा से खटास रही है।मोदी के उन्नयन के साथ ही जोशी को पार्टी ने किनारे कर दिया।कुछ समय पहले संजय जोशी ने कहा था कि मोदी जी के साथ उनका कोई बैर नहीं है और वह उनके सहयोगी के रूप में काम करने को तैयार हैं।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय