गुजरात दंगा को वाजपेयी ने गलती बताया थाःपूर्व रॉ प्रमुख

July 03, 2015 | 03:39 PM | 1 Views
atal_bihari_Vajpayee_called_gujarat_riots_a_mistake_niharonline

पूर्व रॉ प्रमुख एएस दुलत ने कहा है कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने 2002 के गुजरात दंगे को लेकर अपनी नाराजगी जताई थी और इसे एक गलती करार दिया था।दुलत ने कहा कि यह बात वाजपेयी के साथ एक बैठक के समय की है।एक टीवी चैनल को दिए साक्षात्कार में दुलत ने वाजपेयी के साथ अपनी आखिरी बैठक का जिक्र किया।उनके मुताबिक उस बैठक में वाजपेयी ने गुजरात दंगों के संदर्भ में कहा कि वो हमारे से गलती हुई है।दुलत साल 2000 तक रॉ के प्रमुख रहे और बाद में वाजपेयी के समय प्रधानमंत्री कार्यालय में कश्मीर मुददे पर विशेष सलाहकार थे।इस साक्षात्कार में उन्होंने कश्मीर से जुड़े कई मुददों पर बातचीत की।दुलत के अनुसार मुफ्ती मोहम्मद सईद की बेटी रूबिया सईद 1989 में आतंकवादियों के निशाने पर नहीं थी बल्कि अब्दुल्ला की बेटी सफिया आतंकवादियों के निशाने पर थी।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय