जून में 1 लाख के पार आया केजरीवाल का बिजली बिल

July 03, 2015 | 11:54 AM | 1 Views
arvind_kejriwal_june_power_bill_niharonline

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सरकारी घर के हजारों रुपये के बिजली बिल मामले में एक दिलचस्प खुलासा हुआ है।केजरीवाल के सिविल लाइंस इलाके के 6 फ्लैग स्टाफ रोड स्थित सरकारी घर में लगे दो मीटरों का बिजली बिल जून महीने में 1 लाख 35 हजार रुपए आया है।बताया जा रहा है कि सीएम निवास में 30 से ज्यादा एसी लगे हैं लेकिन यह साफ नहीं हो पाया है कि इनमें से कितने प्राइवेट क्वार्टर में लगे हैं।बिजली बिल मामले को लेकर पिछले दिनों विवाद खड़ा होने के बाद सरकार की ओर से सफाई में कहा गया था कि केजरीवाल के सरकारी आवास पर बिजली के 2 मीटर लगे हुए हैं।जून में उनमें से एक मीटर (सीए नंबर 60019133598) का बिल 1,13,598.86 रुपये और दूसरे मीटर (सीए नंबर 60019133564) का बिल 22,689.56 रुपये आया है।एक मीटर में 11,637 यूनिट और दूसरे मीटर में 2510 यूनिट बिजली की खपत है।इस मामले में टाटा पावर सीएम निवास को एक नोटिस भेजने की योजना बना रही है।सूत्रों के अनुसार, नोटिस में कहा जाएगा कि ऑफिस के मीटर को कमर्शियल टैरिफ के तहत गिना जाए।टाटा पावर दलील दे रही है कि जो मीटर सरकारी कामकाज के लिए लगा है उसे घरेलू श्रेणी का नहीं होना चाहिए।यह मीटर ऑफिस के कामकाज, पार्टी वर्करों के साथ बैठकों, जनता दरबार और दूसरे कामों के लिए इस्तेमाल बिजली के लिए चल रहा है।टाटा पावर के अनुसार, केजरीवाल के घर पर मीटर लगाने के लिए जो आवेदन मिला था उसमें कहा गया था कि दोनों मीटर घरेलू कामकाज के लिए इस्तेमाल होंगे।मगर एक मीटर तो ऑफिशियल काम के लिए इस्‍तेमाल हो रहा है।ऐसे में यदि केजरीवाल का दूसरा मीटर डोमेस्टिक से कमर्शियल हो जाता है तो बिजली का बिल भी डबल हो जाएगा।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय