हस्तिना में होगा वीएचपी का सम्मेलन

February 28, 2015 | 12:19 PM | 50 Views
VHP_Confrence_Delhi_niharonline

जानकार सूत्रों के अनुसार हस्तिना में होने वाली वीएचपी सम्मेलन में घर वापसी और राम मंदिर जैसे मुद्दे उठने की संभावनाएँ व्यक्त की जा रही है।विश्व हिंदू परिषद दिल्ली में 1 मार्च को हिंदू सम्मेलन का आयोजन करने जा रही है। दावा किया जा रहा है कि सम्मेलन वीएचपी के स्वर्ण जयंती कार्यक्रम के सिलसिले में हो रहा है।वीएचपी के प्रवक्ता के मुताबिक इस सम्मेलन में एक लाख लोगों के जुटने का अनुमान है। सम्मेलन को शंकराचार्य स्वामी वासुदेवानंद सरस्वती, महा मंडलेश्वर स्वामी सत्यमित्रानंद गिरी के अलावा सुधांशुजी महाराज, आरएसएस के सह सरकार्यवाह सुरेश सोनी, वीएचपी के अशोक सिंघल, प्रवीण तोगड़िया और बजरंग दल के संयोजक राजेश पांडे भी संबोधित करेंगे। वीएचपी से जुड़े कुछ नेताओं का कहना है कि इस सम्मेलन को घर वापसी जैसे कार्यकर्मों से जोड़कर नहीं देखा जाना चाहिए, लेकिन उनका यह भी कहना है कि सम्मेलन में हिंदू धर्म के समक्ष आ रही चुनौतियों पर चर्चा होगी और यह भी विचार किया जाएगा कि किस तरह से इन चुनौतियों का सामना किया जाए। इस सम्मेलन में गऊ ब्रांड और गऊ उत्पादों के जरिए गऊ माता की अहमियत भी बताई जाएगी।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय