स्मृति के इस्तीफे की मांग को लेकर आप पार्टी का प्रदर्शन

June 25, 2015 | 03:17 PM | 3 Views
smriti_irani_niharonline

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की डिग्री का विवाद दिनों दिन और तूल पकड़ता जा रहा है।दिल्ली में आप पार्टी के कार्यकर्ता मानव संसाधन विकास मंत्री की डिग्री को फर्जी करार देते हुए उनके इस्तीफे की मांग कर रहे हैं।इस मांग को लेकर आप के कार्यकर्ता एकजुट होकर दिल्ली में स्मृति ईरानी के खिलाफ नारेबाजी और विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।आप पार्टी स्मृति ईरानी के इस्तीफे की मांग पर अड़ी है लेकिन बीजेपी अपने पुराने रुख पर कायम है।विरोध प्रदर्शन और हंगामें को देखते हुए स्मृति ईरानी के आवास के बाहर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।इससे पहले कांग्रेस और आप ने बुधवार को भी केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री के इस्तीफे और उनकी गिरफ्तारी की मांग की थी।ईरानी की शैक्षणिक योग्यता को लेकर कथित रूप से गलत जानकारी देने के मामले में दिल्ली की एक अदालत में दायर याचिका स्वीकार कर लिए जाने के बाद उनके इस्तीफे की यह मांग की गई।स्मृति ईरानी मामले में बीजेपी बैकफुट पर नजर आ रही है।हालांकि पार्टी ने अपनी मंत्री का बचाव करते हुए अदालत के सामने पेश किए गए ईरानी के हलफनामे में गड़बड़ी को टाइपिंग की गलती बताया।गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने ईरानी के इस्तीफे की मांग को खारिज कर चुके हैं।आपको बता दें कि महानगर दंडाधिकारी आकाश जैन ने स्मृति ईरानी के खिलाफ दायर निजी शिकायत स्वीकार करते हुए मामले में समन जारी करने से पहले सबूत पेश करने के लिए 28 अगस्त की तारीख तय की है।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय