स्मृति ईरानी इस्तीफे देंःकांग्रेस

June 24, 2015 | 04:47 PM | 3 Views
smriti_irani_niharonline

स्मृति ईरानी के खिलाफ शैक्षिक योग्यता के मामले को पटियाला हाउस कोर्ट ने सुनवाई के लायक माना है।कोर्ट के इस फैसले के बाद कांग्रेस ने फौरन मानव संसाधन विकास मंत्री पद से स्मृति के इस्तीफे की मांग की।कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता शकील अहमद का कहना है कि अगर ईरानी खुद इस्तीफा नहीं देती हैं तो ये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जिम्मेदारी है कि वे उन्हें तुरंत पद से हटाएं।ईरानी पर चुनाव आयोग में दाखिल हलफनामों में दो अलग-अलग शैक्षिक योग्यता देने का मामला है।स्मृति पर आरोप है कि ये डिग्री फर्जी हैं।कांग्रेस पहले भी इस मामले को उठाती रही है, लेकिन कोर्ट में सुनवाई मंजूर हो जाने के बाद कांग्रेस को और ताकत मिल गई है।कांग्रेस का कहना है कि जिस तरह केजरीवाल सरकार में कानून मंत्री रहे जितेन्द्र तोमर पर फर्जी डिग्री के मामले में कानूनी कार्रवाई चल रही है वैसे ही ईरानी के खिलाफ भी चलनी चाहिए।संसद का मानसून सत्र 21 जुलाई से शुरू हो रहा है।स्मृति डिग्री मामले की अगली सुनवाई कोर्ट ने 28 अगस्त को तय की है।जाहिर है कांग्रेस संसद में ही इस मामले पर हंगामा करेगी।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय