ये क्या बोल गए सोमनाथ भारती!

August 04, 2015 | 11:23 AM | 3 Views
Somnath_Bharti_niharonline

अपने विवादित बयानों को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहने वाले दिल्ली के पूर्व कानून मंत्री और आम आदमी पार्टी के विधायक सोमनाथ भारती एक बार फिर विवादित बयान देकर विवादों में घिर गए हैं।भारती ने कहा है कि अगर दिल्ली पुलिस दिल्ली सरकार के हाथों में आ जाए तो ज्वैलरी पहने खूबसूरत महिलाएं भी आधी रात को बाहर घूम सकती हैं।भारती ने जांच आयोग के गठन के लिए बुलाए गए दिल्ली विधानसभा के विशेष सत्र में चर्चा के दौरान कहा कि मुझे पूरा यकीन है कि अगर दिल्ली सरकार को पूरी आजादी दे दी जाए तो खूबसूरत महिलाएं बिना किसी डर के आधी रात के बाद भी बाहर घूम सकेंगी। भारती के इस बयान पर बवाल हो गया। भारती के इस बयान की कांग्रेस-भाजपा सहित कई दलों के नेताओं ने निंदा की।कांग्रेस प्रवक्ता शर्मिष्ठा मुखर्जी ने कहा कि यह महिलाओं को लेकर पूरी तरह बेहूदा और अपमानजनक बयान है, लेकिन कानून मंत्री रहते हुए कानून तोड़ने वाले व्यक्ति की तरफ से और किस तरह के बयान की उम्मीद की जा सकती है।बीजेपी नेता विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि यह आम आदमी पार्टी के नेता का बेहद आपत्तिजनक बयान है।विवाद बढ़ता देख भारती ने ट्विटर पर सफाई दी कि उनके बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश नहीं किया जाए,हम महिलाओं को दिल्ली में पूरा सिक्योरिटी सिस्टम उपलब्ध कराएंगे।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय