दिल्ली सरकार के पूर्व कानून मंत्री जितेंद्र सिंह तोमर के बाद आप पार्टी के एक और बड़े नेता की मुसीबत बढ़ सकती है।विधायक सोमनाथ भारती को महिला आयोग ने समन भेजा है।सोमनाथ पर उनकी पत्नी लिपिका भारती ने मारपीट का आरोप लगाया है। लिपिका भारती ने महिला आयोग में अपने पति सोमनाथ भारती के खिलाफ घरेलू हिंसा की शिकायत दर्ज करवाई थी, जिसके बाद आयोग ने नोटिस जारी किया।आयोग ने 26 जून तक उनसे जवाब मांगा है।हालांकि सोमनाथ भारती ने अपने ऊपर लगे आरोपों का खंडन किया है।उन्होंने कहा, मुझ पर लगे आरोप बेबुनियाद हैं।मैं पहले अपने खिलाफ की गई शिकायत को देखूंगा।मेरी पत्नी ने मेरे सामने दो शर्तें रखीं।उसने कहा कि मैं अपनी पार्टी और अपनी मां को छोड़ दूं।भारती ने कहा, अगर वो डिवोर्स चाहती है, तो मैं दे दूंगा। पब्लिक डोमेन में बात आ गई है।मैं बहुत ही दुखी हूं।ये क्या हो रहा है?इससे पहले, लिपिका द्वारका पुलिस स्टेशन में अपने पति के खिलाफ घरेलू हिंसा का मामला दर्ज करा चुकी हैं।लिपिका और सोमनाथ की शादी साल 2010 में हुई थी।दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष बरखा शुक्ला सिंह ने कहा कि साल 2010 में जब से उनकी शादी हुई है, वे तभी से प्रताड़ित हो रही हैं।वहीं दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने इस मामले में आप पार्टी को लपेटने में देर नहीं लगाई।सतीश उपाध्याय ने कहा, जब आप विधायक की पत्नी ही अपने घर में सुरक्षित नहीं हैं, तो दिल्ली की महिलाएं कैसे सुरक्षित रहेंगी?उन्होंने कहा कि आप सरकार बातें तो बड़ी-बड़ी करती है, लेकिन मौजूदा हालात बेहद चिंताजनक है।