12 दिन की भारी परेशानी के बाद दिल्ली को कूड़े से निजात मिलती दिख रही है।कल सफाई कर्मचारियों के वेतन का पैसा दिए जाने के बाद हड़ताल खत्म हो गई।इसके बाद आज आम आदमी पार्टी के नेता दिल्ली की सड़कों पर निकले हुए हैं।आम आदमी पार्टी के नेता सुबह से ही जगह-जगह सड़कों पर निकलकर कूड़ा उठा रहे हैं।चांदनी चैक में आशुतोष और अलका लांबा ने कूड़ा उठाया तो वहीं डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने अपने विधानसभा क्षेत्र पटपड़गंज में कूड़ा उठाकर दिल्ली को फिर से साफ करने की कवायद की।वहीं कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने आम आदमी पार्टी के दिल्ली की सड़कों पर उतर कर कूड़ा साफ करने को नौटंकी करार दिया है।दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर कहा कि सफाई कर्मचारियों के हड़ताल खत्म करने के बाद आम आदमी पार्टी सफाई अभियान चला रही है।ये उनके लिए फोटो खिंचवाने का अवसर है।दिल्ली के कृष्णानगर इलाके में आम आदमी पार्टी और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच बहसबाजी हुई है।दरअसल, यहां पर आम आदमी पार्टी का सफाई का कार्यक्रम था, इसी दौरान दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हो गई और दोनों पर जमकर नारेबाजी करने लगे।