फर्जी डिग्री मामले में फंसे तोमर,पार्टी से हो सकती हैं छुट्टी

June 12, 2015 | 12:47 PM | 1 Views
tomar_fake_degree_case_cm_kejriwal_is_unhappy_with_tomar_niharonline

फर्जी डिग्री मामले में फंसे दिल्ली के पूर्व कानून मंत्री जितेंद्र सिंह तोमर को आम आदमी पार्टी से बाहर किया जा सकता है।सूत्रों के मुताबिक तोमर कांड से पार्टी के संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल बेहद नाराज हैं।तोमर ने गलत दलील और गलत दस्तावेज दिखाकर पार्टी को अंधेरे में रखा।झूठी आरटीआई दिखाकर पार्टी नेताओं को विश्वास में लेने की कोशिश की। पुलिस जांच में आरटीआई के फर्जी होने की बात सामने आई है।इन सब बातों के सामने आने के बाद पार्टी तोमर को निकालने पर विचार कर रही है। पुलिस की जांच में ये बात धीरे-धीरे साबित हो रही है कि तोमर के सभी डिग्री फर्जी है।केजरीवाल उनसे बेहद नाराज हैं कि तोमर ने उनको अंधेरे में रखा।आप पार्टी अब तोमर को किसी भी तरह की कानूनी सहायता भी नहीं देगी।पार्टी के नेता और वरिष्ठ वकील एचएस फुल्का पहली सुनवाई में साकेत में उनके लिए पेश हुए थे, पर अब वो नहीं जाएंगे।केस लड़ने के लिए तोमर को अपने निजी वकील करने पड़ेंगे।वहीं कांग्रेस नेता मीम अफजल ने कहा है कि केजरीवाल को नैतिकता के आधार इस्तीफा दे देना चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि जब सीएम खुद अपने मंत्री का झूठ नहीं पकड़ पाए तो क्या करेंगे।केजरीवाल शुरू से ही तोमर का बचाव करते रहे और चारों तरफ से घिर गए तो तोमर को निकालने की बात कर रहे हैं।आप ने कोर्ट की आड़ भी ली, लेकिन जब हर जगह से हार गए तब ये फैसला ले रहे हैं।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय