आम आदमी पार्टी (आप) के एक और विधायक मुश्किल में हैं।दिल्ली की कोंडली सीट से एमएलए मनोज कुमार को दिल्ली पुलिस ने धोखाधड़ी (धारा 420) के आरोप में हिरासत में लिया है।पुलिस कमिश्नर बीएस बस्सी ने बताया कि उनके खिलाफ जमीन से जुड़ी धोखाधड़ी का पुराना मामला दर्ज है।पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है।मनोज के खिलाफ फर्जीवाड़े, सिक्योरिटी फोर्स को भड़काने और महिला के साथ गलत तरीके से पेश आने के आरोप पहले से ही हैं। इन आरोपों के मद्देनजर मनोज पर चार एफआईआर दर्ज हैं।इससे पहले फर्जी डिग्री के मामले में आप विधायक जितेंद्र सिंह तोमर गिरफ्तार किए जा चुके हैं।पार्टी नेता सोमनाथ भारती भी पत्नी से मारपीट के मामले में कानूनी पचड़े में फंसे हैं।