आप विधायकों के सैलरी इजाफा मांग पर भड़की बीजेपी

July 04, 2015 | 01:10 PM | 1 Views
kejriwal_aap_party_niharonline

आम आदमी पार्टी के विधायकों के सैलरी बढ़ाए जाने की मांग पर विवाद बढ़ गया है।दिल्ली बीजेपी के मुताबिक उन्होंने या उनके विधायकों ने कभी ऐसी कोई मांग नहीं उठाई।बीजेपी ने आप पार्टी पर आरोप लगाया है कि सत्ता में आने से पहले आम आदमी पार्टी ने कहा था कि उन्हें किसी तरह का वीआईपी ट्रीटमेंट नहीं चाहिए और वो आम आदमी की तरह काम करेंगे।हर विधायक को 1 लाख रुपए दिया जाता है लेकिन अब आप को 1 लाख रुपए भी पूरे नहीं हो रहे।वहीं आम आदमी पार्टी के मुताबिक उनकी बेसिक सैलरी सिर्फ 12 हजार रुपए ही है।कई विधायकों का घर नहीं है और कई के पास छोटा घर है जिससे उन्हें जनता से मिलने में भी दिक्कतें होती हैं।पार्टी के मुताबिक उन्होंने जनता को बेहतर सेवाएं देने के मकसद से सैलरी बढ़ाए जाने की मांग की है।बता दें आप विधायकों ने सैलरी बढ़ाए जाने की मांग उठाई थी। जिसपर बीजेपी ने असहमति जताते हुए कहा था कि बीजेपी के विधायक अगले सत्र में एक प्रस्ताव लेकर आएंगे और अपना वेतन त्याग देंगे और सिर्फ भत्ता ही लेंगे।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय