मौन प्रधानमंत्री साबित हो रहे मोदीःआप पार्टी

July 28, 2015 | 03:58 PM | 1 Views
aap_party_comment_on_pm_modi_niharonline

आम आदमी पार्टी ने नरेन्द्र मोदी को अपने कार्यकाल के शुरुआती एक साल में सीमाओं की सुरक्षा के मामले में सबसे विफल प्रधानमंत्री करार दिया।आप पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और पार्टी के उत्तर प्रदेश इकाई के प्रभारी संजय सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के एक साल के कार्यकाल के दौरान पाकिस्तान ने 52 बार और चीन ने 38 बार सीमा का उल्लंघन किया है।उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि प्रधानमंत्री लोकसभा चुनाव के दौरान दम ठोंककर 56 इंच के सीने की बात करते थे लेकिन अब वह सीना पिचक गया है। सिंह ने कहा कि मोदी के एक साल के कार्यकाल में साम्प्रदायिक तनाव समेत विभिन्न प्रकार की हिंसा की वारदात में इजाफा हुआ है।इनमें पंजाब के गुरदासपुर में सोमवार को हुआ आतंकवादी हमला, अरूणाचल प्रदेश में घुसपैठ और कश्मीर में पाकिस्तान तथा दहशतगर्द संगठन आईएसआईएस के झंडे लहराया जाना शामिल है।संजय सिंह ने कहा कि प्रमुख घोटालों पर मोदी की खामोशी सवाल खड़े करती रही है, चाहे वह ललित मोदी प्रकरण हो, या फिर व्यापम घोटाला।प्रधानमंत्री रेडियो पर मन की बात तो कर रहे हैं लेकिन प्रत्यक्ष रूप से मौन प्रधानमंत्री साबित हो रहे हैं।केन्द्र सरकार द्वारा दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा नहीं दिये जाने के मुद्दे पर सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी बिहार विधानसभा चुनाव की एक रैली में उस राज्य में भाजपा की सरकार बनने पर उसे विशेष प्रदेश का दर्जा देने का वादा किया है।सिंह ने कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान भी मोदी ने यही वादा किया था। वे सब कोरे वादे हैं,जो चुनाव के वक्त उछाले जाते हैं और उसके बाद भुला दिये जाते हैं।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय