राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने दी कलाम को श्रद्धांजलि

July 28, 2015 | 02:17 PM | 2 Views
tribute_to_former_president_dr_kalam_niharonline

पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम का पार्थि‍व शरीर दिल्ली लाया जा चुका है।शोक के इस समय में एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर, राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और तीनों सेना ने बारी-बारी कलाम को श्रद्धांजलि दी। हवाई अड्डे से पार्थि‍व शरीर को सीधे डॉ. कलाम के सरकारी आवास 10 राजाजी मार्ग ले जाया गया है। डॉक्टर कलाम के पार्थिव शरीर को विशेष विमान से गुवाहाटी से दिल्ली लाया गया।विमान 12 बजकर 10 मिनट पर दिल्ली पहुंचा।डॉ. कलाम का बुधवार को रामेश्वरम में अंतिम संस्कार किया जाएगा।10 राजाजी मार्ग पर पूर्व राष्ट्रपति के पार्थि‍व शरीर को अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा।कई केंद्रीय मंत्री, प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति समेत बड़ी संख्या में वीआईपी वहां मौजूद हैं।डॉ. कलाम के निधन पर पूरा देश गम में डूबा हुआ है।सात दिनों के राष्ट्रीय शोक का ऐलान किया गया है लेकिन सरकारी कार्यालयों को छुट्टी नहीं दी गई है।पूर्व राष्ट्रपति कलाम के आवास के बाहर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है।अंतिम दर्शन को आने वाले लोगों की भीड़ के मद्देनजर आम लोगों के लिए अलग से गेट बनाया गया है।पहले से मौजूद सुरक्षा बलों के अतिरिक्त सशस्त्र बलों के कर्मियों को भी तैनात कर दिया गया है।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय