राम नाईक को महामहिम कहने में लज्जा आतीःरामगोपाल

July 28, 2015 | 11:55 AM | 2 Views
Ramgopal_Yadav_niharonline

समाजवादी पार्टी के महासचिव रामगोपाल यादव ने उत्तर प्रदेश के राज्यपाल पर कड़ा हमला बोला है। यादव ने कहा कि राम नाईक का व्यवहार कुछ ऐसा है कि उन्हें महामहिम कहने में भी लज्जा आती है। यादव ने एक तरह से धमकी भरे लहजे में कहा कि कल से राज्यपाल हमारे समर्थकों को सड़क पर झेलें।रामगोपाल यादव ने कहा कि यूपी के राज्यपाल राम नाईक अपने पद की गरिमा के खिलाफ बयानबाजी कर रहे हैं।पीएम से अनुरोध है कि उन्हें राज्यपाल पद से हटाकर 2017 के विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित कर दिया जाए।रामगोपाल ने कहा कि राज्यपाल सरकारी हेलीकॉप्टर से आरएसएस और भाजपा का प्रचार कर रहे हैं।हेलीकॉप्टर से उतना सीएम नहीं जाते,जितना राज्यपाल जा रहे हैं।रामगोपाल ने एक तरह से धमकी वाले लहजे में कहा है कि अगर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता राज्यपाल के खिलाफ बयानबाजी या कुछ एक्शन ले लें तो हम कुछ नहीं कर सकते। हम अपने समर्थकों को क्या बोलेंगे।कल से गवर्नर सड़कों पर झेलें हमारे कार्यकर्ताओं को।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय