दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरदासपुर जिले में हुए आंतकी हमले की निंदा की है। केजरीवाल ने कहा है कि ये हमला कायरतापूण कार्रवाई है।केजरीवाल ने ट्वीट किया है कि हम पंजाब में निर्दोष लोगों पर किए गए कायरतापूर्ण हमले की कड़ी निंदा करते हैं।केजरीवाल ने कहा कि हम पंजाब के लोगों के साथ हैं और उम्मीद करते हैं कि दोषियों को जल्द ही पकड़ा जाएगा।सेना की वर्दी पहने और भारी हथियारों से लैस चार आतंकवादियों ने पाकिस्तान की सीमा से सटे गुरदासपुर जिले में एक बस और एक पुलिस थाना परिसर पर आज हमला किया जिसमें एसपी सहित 8 पुलिसकर्मी समेत 14 लोगों की मौत हो गई हैं और सात अन्य लोग घायल हो गए हैं।