कांग्रेस के आरोपों पर बरसे अडानी

July 11, 2016 | 02:10 PM | 2 Views
adani-reaction-on-congress-niharonline

कांग्रेस के निशाने पर रहने वाले उद्योगपति गौतम अडानी ने कांग्रेस को जवाब दिया है। अडानी ने इस आरोपों को राजनीति से प्रेरित बताते हुए कहा कि लगातार कांग्रेसी नेता जो उनपर आरोप लगा रहे हैं, उन्हें कहीं से सही नहीं कहा जा सकता। वहीं बीजेपी और पीएम मोदी से रिश्तों के बारे में अडानी ने कहा कि नरेंद्र मोदी को उन्होंने कभी मुफ्त में विमान की सेवा नहीं दी।

कांग्रेस नेता जयराम रमेश के आरोपों पर गौतम अडानी ने कहा कि लोकसभा चुनाव के वक्त मोदी उनके प्लेन का फ्री में इस्तेमाल नहीं करते थे। उनके कॉर्पोरेट ग्रुप के पास चार विमान हैं और कोई भी उनका मुफ्त में उपयोग नहीं करता है। उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि, 'क्या कांग्रेस ने जीएमआर ग्रुप का एयरक्राफ्ट का कमर्शियली इस्तेमाल नहीं किया? फिर वो इस बारे में कैसे बात कर सकते हैं? मोदी ने अडानी का एयरक्राफ्ट फ्री में नहीं लिया।' 

एक अंग्रेजी अख़बार के मुताबिक, अडानी ने कहा कि कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने उनके बारे में जो बातें कहीं हैं, उनमें तथ्यात्मक गलतियां हैं और रमेश 'राजनीतिक सुविधा' के आधार पर दलीलें देते हैं। अडानी ने कहा कि पर्यावरण मंत्री के रूप में रमेश ने छत्तीसगढ़ में माइनिंग प्रॉजेक्ट को क्लियरेंस दी थी और यूपीए शासन में पर्यावरण मंत्री के रूप में पद छोड़ने से पहले यह उनका आखिरी आदेश था। अडानी ने कहा कि, 'रमेश बुनियादी रूप से गलत बात कर रहे हैं, क्योंकि वह माइन अडानी ग्रुप की नहीं, बल्कि राजस्थान सरकार की है और उनका ग्रुप महज माइनिंग कॉन्ट्रेक्टर था।' अडानी ने कहा, 'मुझे अब लग रहा है कि कांग्रेस गलती से नहीं, बल्कि जानबूझकर मेरे बारे में आरोप लगा रही है।'

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय