अखिलेश ने दी मोदी को सलाह,जमीनी स्तर पर करें काम

October 15, 2015 | 02:37 PM | 1 Views
akhilesh_modi_niharonline

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने प्रधानमंत्री मोदी को सलाह दी है कि उन्हें फेसबुक के बजाय जमीनी स्तर पर ज्यादा काम करना चाहिए। अखिलेश ने कहा कि पीएम को अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं और सहयोगी दलों को ज्यादा प्रोग्रेसिव होने की सलाह देनी चाहिए। प्रधानमंत्री मोदी को दुनिया में सोशल मीडिया का सर्वाधिक प्रयोग करने वाले नेताओं में गिना जाता है।

अखिलेश ने मोदी को सलाह देते हुए कहा कि फेसबुक पर कम बात हो, जमीन पर ज्यादा काम हो। अखिलेश ने बीफ मामले को लेकर भी मोदी के खिलाफ बयानबाजी की। अखिलेश ने कहा, मैं व्यक्तिगत तौर पर बीफ खाने के खिलाफ हूं, लेकिन दुनियाभर में लोग इसे खाते हैं। क्या उन्हें अपनी इंडस्ट्री बंद कर देनी चाहिए। आप कानून अपने हाथ में नहीं ले सकते।

एक आदमी अपने घर में कुछ खा रहा है, और अब देखिए कि बहस किस मुद्दे पर हो रही है।अखिलेश ने कहा, दादरी मामले पर अंतरराष्ट्रीय प्रेस में जो भी छपा है, उसे देखकर भाजपा और पीएम को बेहद शर्मिदगी होगी।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय