अटल बिहारी वापजेयी की सरकार में केंद्रीय मंत्री रहे अरुण शौरी ने एक बार फिर मोदी सरकार को घेरा है। शौरी ने मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि अर्थव्यवस्था के खराब प्रबंधन के चलते लोगों ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के दिनों को याद करना शुरू कर दिया है।
अरुण शौरी ने मौजूदा पीएमओ को अब तक का सबसे कमजोर बताया है। शौरी ने एक पुस्तक के विमोचन के मौके पर कहा कि अब डॉ. मनमोहन सिंह को लोग याद करने लगे हैं। मसैजूदा सरकार हमेशा सुर्खियों में बने रहने का प्रबंध करती है।
शौरी ने कहा कि दूसरा अंतर यह है कि कि अर्थव्यवस्था के प्रबंधन का मतलब हेडलाइन्स का प्रबंधन है और वास्तव में यह काम करने वाला नहीं है।
उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति व्यस्त है और हर व्यक्ति बहुत मेहनत कर रहा है लेकिन यह बड़ी चीजों में तब्दील नहीं हो रहा, यह उस समय (यूपीए सरकार) समस्या थी।
शौरी ने कहा कि अगर आप कर प्रशासन में अड़चनों की बात करें तो असल में इसमें कोई बदलाव नहीं है।