बीजेपी नेता संगीत सोम ने सपा नेता के खिलाफ बयान दिया है। सोम ने कहा कि अगर उनकी पार्टी 2017 में उत्तर प्रदेश में सत्ता में आई तो सपा नेता आजम खान को जेल भेजा जाएगा। उनके इस बयान से नया विवाद खड़ा हो सकता है।
सरदना से विधायक संगीत सोम ने ये बाते एस वक्त कही जब जहांगीराबाद थाना क्षेत्र के करीना गांव में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि अगर बीजेपी साल 2017 के विधानसभा चुनाव के बाद राज्य में सरकार बनाती है, तो आजम खान को जेल भेजा जाएगा।
सोम ने दावा किया, मुसलमानों की तुष्टीकरण की नीति के कारण यूपी में समाजवादी पार्टी के शासन में 400 सांप्रदायिक दंगे हुए हैं।
सोम आगामी 29 अक्टूबर को होने वाले पंचायत चुनाव में एक जिला पंचायत सदस्य के समर्थन के लिए पहुंचे थे।