बिहार में बीजेपी के खिलाफ प्रचार करेंगे केजरीवाल

July 25, 2015 | 12:00 PM | 1 Views
arvind_kejriwal_s_charioteer_will_campaign_against_bjp_niharonline

बिहार में होने जा रहे विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी अपनी उपस्थिति दर्ज करने के लिए अपने नेताओं का एक दल बिहार भेज रही है।सूत्रों के मुताबिक दिलीप पांडेय के नेतृत्व में पार्टी कुछ नेताओं को बिहार भेज रही है जो वहां भाजपा के खिलाफ प्रचार करेंगे।इतना ही नहीं मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी बिहार का दौरा करेंगे।वह गांव-गांव जाकर नीतीश कुमार के पक्ष में और भाजपा के विरोध में चुनाव प्रचार करेंगे।इस बात के संकेत तो बहुत पहले ही मिल गए थे जब नीतीश ने दिल्ली आकर अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की थी। इतना ही नहीं दिल्ली चुनाव में भी नीतीश कुमार ने अपनी ओर से केजरीवाल की पार्टी के पक्ष में लोगों से मतदान करने की अपील की थी।इस बारे में पार्टी के नेता आशुतोष ने कहा कि हमारी पार्टी के नेता बिहार जा रहे हैं जो वहां मोदी और उनकी सरकार की सच्चाई लोगों को बताएंगे।उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी के नेता बिहार जाएंगे और वहां लोगों को नरेंद्र मोदी के गुजरात मॉडल की सच्चाई बताएंगे।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय