बिहार में होने जा रहे विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी अपनी उपस्थिति दर्ज करने के लिए अपने नेताओं का एक दल बिहार भेज रही है।सूत्रों के मुताबिक दिलीप पांडेय के नेतृत्व में पार्टी कुछ नेताओं को बिहार भेज रही है जो वहां भाजपा के खिलाफ प्रचार करेंगे।इतना ही नहीं मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी बिहार का दौरा करेंगे।वह गांव-गांव जाकर नीतीश कुमार के पक्ष में और भाजपा के विरोध में चुनाव प्रचार करेंगे।इस बात के संकेत तो बहुत पहले ही मिल गए थे जब नीतीश ने दिल्ली आकर अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की थी। इतना ही नहीं दिल्ली चुनाव में भी नीतीश कुमार ने अपनी ओर से केजरीवाल की पार्टी के पक्ष में लोगों से मतदान करने की अपील की थी।इस बारे में पार्टी के नेता आशुतोष ने कहा कि हमारी पार्टी के नेता बिहार जा रहे हैं जो वहां मोदी और उनकी सरकार की सच्चाई लोगों को बताएंगे।उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी के नेता बिहार जाएंगे और वहां लोगों को नरेंद्र मोदी के गुजरात मॉडल की सच्चाई बताएंगे।