नमाज पढ़ने से योगी की सेहत ठीक रहेगीःआजम खान

June 11, 2015 | 02:24 PM | 1 Views
azam_says_if_people_want_to_do_yoga_then_allow_niharonline

उत्तर प्रदेश के नगर विकास मंत्री आजम खान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के योग दिवस का पक्ष लिया है।वहीं बीजेपी सांसद योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए आजम ने कहा कि अगर योगी नमाज पढ़ते हैं तो उनकी सेहत ठीक रहेगी।आजम ने कहा कि योग फिजिकल फिटनेस के लिए है और जो इसे करना चाहें, वे करें।आदित्यनाथ ने कहा था कि योग का विरोध करने वालों को समुद्र में डूब मरना चाहिए या देश छोड़कर चले जाना चाहिए।आजम ने योग दिवस पर पूछे गए एक सवाल पर कहा कि योग, शारीरिक स्वास्थ्य के लिए है।उन्होंने कहा कि जो चाहता है, उसे योग करने देना चाहिए।आजम ने हालांकि ये भी कहा कि एक मजहब की चीज दूसरे मजहब के लोगों पर थोपी नहीं जा सकती।आजम खान ने बीजेपी नेता और केंद्र में अल्पसंख्यक मामलों के राज्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी पर भी अपने ही अंदाज में निशाना साधा।उन्होंने कहा कि नकवी की पहले इलाहाबाद में शराब की दुकान थी।दरअसल, मुख्तार अब्बास नकवी ने मंगलवार को लखनऊ में कहा था कि उलेमा जिस तरह बात-बेबात पर फतवे जारी करते हैं, वो ठेले पर बिकने वाली सब्जी की तरह हो गया है।इसी बयान का आजम ने पलटवार किया है।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय