उत्तर प्रदेश के नगर विकास मंत्री आजम खान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के योग दिवस का पक्ष लिया है।वहीं बीजेपी सांसद योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए आजम ने कहा कि अगर योगी नमाज पढ़ते हैं तो उनकी सेहत ठीक रहेगी।आजम ने कहा कि योग फिजिकल फिटनेस के लिए है और जो इसे करना चाहें, वे करें।आदित्यनाथ ने कहा था कि योग का विरोध करने वालों को समुद्र में डूब मरना चाहिए या देश छोड़कर चले जाना चाहिए।आजम ने योग दिवस पर पूछे गए एक सवाल पर कहा कि योग, शारीरिक स्वास्थ्य के लिए है।उन्होंने कहा कि जो चाहता है, उसे योग करने देना चाहिए।आजम ने हालांकि ये भी कहा कि एक मजहब की चीज दूसरे मजहब के लोगों पर थोपी नहीं जा सकती।आजम खान ने बीजेपी नेता और केंद्र में अल्पसंख्यक मामलों के राज्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी पर भी अपने ही अंदाज में निशाना साधा।उन्होंने कहा कि नकवी की पहले इलाहाबाद में शराब की दुकान थी।दरअसल, मुख्तार अब्बास नकवी ने मंगलवार को लखनऊ में कहा था कि उलेमा जिस तरह बात-बेबात पर फतवे जारी करते हैं, वो ठेले पर बिकने वाली सब्जी की तरह हो गया है।इसी बयान का आजम ने पलटवार किया है।