लोग मोदी सरकार की नीतियों से खुश नहींःरामदेव

January 12, 2016 | 12:16 PM | 2 Views
baba-ramdev-on-modi-government-niharonline

एक समय में योग गुरू बाबा रामदेव प्रधानमंत्री मोदी के गुणगान करते नहीं थकते थे, आजकल हर जगह मोदी सरकार पर सवाल उठा रहे हैं।योग गुरु ने पुणे में मोदी सरकार पर निशाना साधा। बाबा रामदेव ने कहा है कि हां यह सच है कि लोग मोदी सरकार की नीतियों से खुश नहीं हैं।हालांकि उन्होंने यह कहकर बात संभालने की भी कोश‍िश की कि सरकार ने काम तो किया है, लेकिन इसके बड़े नतीजे नहीं दिखे।

रामदेव ने कालेधन को लेकर भी सरकार पर सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा कि सरकार को कालाधन वापस लाने के लिए नई प्रक्रिया लागू करनी करनी चाहिए। सरकार अभी तक कालाधन वापस नहीं ला पाई है। रामदेव ने तो दो महीने पहले यह तक कहा था कि देश में काला धन घटने की बजाय बढ़ता ही जा रहा है।

मोदी सरकार पर सवाल उठाने वाले रामदेव ने ऑड-इवन फॉर्मूले को सफलतापूर्वक लागू करने के लिए केजरीवाल सरकार की तारीफ भी की। उन्होंने कहा दिल्ली सरकार का यह कदम सराहनीय है, लेकिन इससे स्थायी हल नहीं निकलेगा। पूरी दुनिया प्रदूषण की समस्या से जूझ रही है इसलिए इस तरफ और बड़े कदम उठाए जाने की जरूरत है।


a

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय