बिहार में 1 बजे तक 39.01 फीसदी मतदान

October 12, 2015 | 02:13 PM | 3 Views
bihar_election_voting_niharonline

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान जारी है। सुबह-सुबह ही मतदान केंद्रों पर लाइनें लगनी शुरू हो गईं थी। बिहार में पहले एक घंटे में 6 फीसदी मतदान हुआ। दोपहर 1 बजे तक 39.01 फीसदी मतदान हुआ जबकि जमुई में दो गुटों में झड़प होने की खबर है। इस झड़प में कई लोगों के घायल होने की सूचना है।

दोपहर 1 बजे तक जमुई में 41.49 फीसदी, खगड़िया में 35.21 फीसदी, समस्तीपुर में 38.34 फीसदी, भागलपुर में 35.76 फीसदी, बेगूसराय में 40.92 फीसदी, बांका में 38.78 फीसदी वहीं मुंगेर में 36.87 फीसदी वोटिंग हुई है। नवादा में 40.74 फीसदी लोगों ने मतदान किया तो वहीं शेखपुरा में 37.46 फीसदी लोगों ने 1 बजे तक वोट डाले थे।

लखीसराय में भी 37.06 फीसदी वोटिंग बताई जा रही है। जिन 49 सीटों पर चुनाव हो रहा है उनमें से 33 पर लालू यादव और नीतीश कुमार के महागठबंधन का कब्जा है। बीजेपी सांसद गिरिराज सिंह भी अपना वोट देने पहुंचे। यहां पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि इस बार महागठबंधन का थोबड़ा साफ होगा। इन 49 सीटों में से 36 पर शाम पांच बजे तक वोटिंग होगी। पांच पर शाम चार बजे तक और बाकी पर तीन बजे तक मतदान होगा  सुरक्षा कारणों से वोटिंग का समय घटाया गया है।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय