बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए मतदान शुरू हो गया है। सुबह 10 बजे तक 20 फिसदी मतदान हुआ है। मतदान केंद्रों पर सुबह से मतदाताओं की अच्छी खासी भीड़ देखी जा रही है जिसमें महिला मतदाताओं की तादात अधिक है। पहले चरण के मतदान में भी महिला वोटर्स ने मतदान प्रकिया में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया था।
दूसरे चरण में आज राज्य के छह जिलों...अरवल, औरंगाबाद, गया, जहानाबाद, कैमूर, रोहतास की कुल 32 सीटों के लिए वोट डाले जा रहे हैं। ये सभी जिले नक्सल प्रभावित माने जाते हैं। ऐसे में चुनाव आयोग ने 23 सीटों पर तय समय से पहले मतदान ख़त्म कराने का फ़ैसला लिया है।
सामान्य विधानसभा क्षेत्रों में मतदाता सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक मतदान कर सकेंगे जबकि नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में मतदान का समय अपराह्न तीन बजे तक और कुछ क्षेत्रों में शाम चार बजे तक तय है।
इस चरण में 86.13 लाख मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे, जिनके लिए 9,119 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। दूसरे चरण में 456 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। इस चरण में कई हाइप्रोफाइल सीटें हैं।
इस चरण में पूर्व मुख्यमंत्री और हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) के अध्यक्ष जीतन राम मांझी, विधानसभा अध्यक्ष और जद (यू) नेता उदय नारायण चैधरी, भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रेम सिंह, रामेश्वर चैरसिया तथा मांझी के पुत्र संतोष कुमार का राजनीतिक भविष्य दांव पर है।