प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘मन की बात‘ कार्यक्रम को रोकने की मांग का मुद्दा गरमा गया है। दरअसल बिहार चुनाव को देखते हुए कांग्रेस सहित महागठबंधन के कई नेताओं ने मोदी के इस कार्यक्रम को रोकने की मांग की है। लेकिन चुनाव आयोग के एक सीनियर अफसर ने कहा है कि जब तक पीएम मोदी के ‘मन की बात‘ प्रोग्राम में बिहार इलेक्शन से जुड़ा कोई एलान या मुद्दा सामने नहीं आता है, रोक लगाने का कोई मतलब नहीं है। हम पीएम को नकाब में नहीं रख सकते हैं। अगर आचार संहिता के तोड़े जाने की कोई शिकायत आती है तो इसकी रिकॉर्डिंग और फैक्ट जुटाने के बाद ही कोई एक्शन लिया जा सकता है।
इसी मामले को लेकर बीजेपी ने भी कांग्रेस पर जवाबी हमला बोला है। पार्टी के प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि कांग्रेस का वश चले तो वह पीएम मोदी के मुंह पर ताला ही लगा दे। वहीं केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि कुछ लोगों को तो प्रधानमंत्री की हर बात से दिक्कत होती है। मोदी के इस कार्यक्रम को रोकने की मांग कर रहे नेताओं का कहना है कि मोदी के मन की बात से चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन है इसलिए बिहार चुनाव हो जाने तक मोदी के मन की बात पर रोक लगाना चाहिए।