राहुल अभी भी डायपर बेबी हैंःबीजेपी

July 18, 2015 | 03:54 PM | 2 Views
bjp_attacks_on_rahul_gandhi_niharonline

कांग्रेस और बीजेपी के बीच चल रहे वाक्युद्ध में लगातार दोनों पार्टियां एक दूसरे पर हमला कर रही है।एक बार फिर बीजेपी ने राहुल गांधी को डायपर बेबी बताया हैं।बीजेपी पलटवार राहुल की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में की गई इस टिप्पणी पर हुआ कि जनता उनके 56 इंच के सीने को घटाकर 5.6 इंच कर देगी।बीजेपी ने कहा कि कांग्रेस उपाध्यक्ष अब नन्हे बच्चे नहीं रह गए हैं।उनका व्यवहार हमें याद दिलाता है कि वह अभी भी डायपर बेबी हैं। राहुल ने कहा था कि वसुंधरा राजे सरकार का रिमोट लंदन में ललित मोदी के पास है। इस पर बीजेपी ने जवाब दिया कि कांग्रेस तो रिमोट कंट्रोल से ही सरकार चलाती थी और उसी को आदर्श मानती थी, लेकिन बीजेपी में ऐसा नहीं है।राहुल ने लैंड बिल और ललित मोदी विवाद सहित कई मुद्दों पर केंद्र और राजस्थान सरकारों को निशाना बनाया तो बीजेपी सचिव सिद्धार्थ नाथ सिंह ने भी तुरंत ही प्रेस ब्रीफिंग कर राहुल पर पलटवार किया।सिद्धार्थ ने कांग्रेस सरकार के शासन में हुए कई कथित घोटालों और राहुल के जीजा राबर्ट वाड्रा के विवादास्पद भूमि सौदों को राहुल पर निशाने का हथियार बनाते हुए कहा कि राहुल ने जो डायपर पहन रखा है, उन्हें उससे बाहर निकलना होगा।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय