कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने की मोदी की तारीफ

July 18, 2015 | 02:13 PM | 3 Views
shashi_tharoor_praises_pm_modi_niharonline

कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने शुक्रवार को एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की।थरूर ने कहा कि उनकी व्यक्तिगत ऊर्जा से भारत के कूटनीतिक रिश्तों में नई जान आई है और उसे पहचान भी मिलनी चाहिए।उन्होंने कहा कि हालांकि संप्रग सरकार द्वारा बनाई गई विदेश नीति में मोदी ने कोई बदलाव नहीं किया है।ऐसा पहली बार नहीं है जब थरूर ने पीएम मोदी की तारिफ की हो।इससे पहले तारीफ करने पर उन्हें इसकी कीमत भी चुकानी पड़ी।कांग्रेस ने उन पर अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुए उन्हें पार्टी के प्रवक्ता पद से हटा दिया था।बावजूद इसके कांग्रेस थरूर के मुंह पर ताला लगाने में कामयाब नहीं पाई है।थरूर ने कहा, मोदी ने कूटनीति में व्यक्तिगत ऊर्जा लगाई है और पिछले एक साल में उन्होंने 24 देशों की यात्रा की है। एक तरह से उन्होंने ठीक ही किया।जिस भी देश में वह गए वहां एक सकारात्मक पहचान छोड़ी और मेरा मानना है कि इसे मान्यता मिलनी चाहिए। अब देखना रोचक होगा कि कांग्रेस क्या इस बार भी थरूर की तारीफ पर कोई सख्त कदम उठाएगी या नहीं।सूत्रों की माने तो थरूर की इस तारिफ के बाद पार्टी के कई नेता उनसे खफा हो गए हैं।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय