राष्ट्रपति सहित कई दिग्गजों ने दी ईद की बधाई

July 18, 2015 | 11:09 AM | 2 Views
president_pranab_ansari_greeted_nation_on_eid_niharonline

ईद के पाक मौके पर राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी ने भी ईद की बधाइयां लोगों को दी।राष्ट्रपति ने कहा कि ईद-उल-फितर के खुशी के मौके पर, मैं अपने नागरिकों को, खासतौर पर सभी मुसलमान भाइयों-बहनों को बधाइयां और शुभकामनाएं देता हूं।उन्होंने कहा,यह पावन दिन हम सब में सदाशयता और करुणा की भावना का संचार करे।उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी ने अपने संदेश में कहा कि ईद-उल-फितर मनाने के उच्च आदर्श हमारे जीवन को शांति, समृद्धि और सौहार्द से लबरेज करें साथ हीं हमें मानवता की भावना के साथ एकजुट करे।इसके अलावा राहुल गांधी, दिग्विजय सिंह समेत तमाम दिग्गज नेताओं ने भी ईद की मुबारकबाद दी है।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय