56 इंच का सीना 5.6 इंच का हो जाएगाःराहुल गांधी

July 17, 2015 | 04:34 PM | 9 Views
rahul_gandhi_attacks_on_modi_jaipur_niharonline

कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी शुक्रवार को जयपुर पहुंचे। यहां उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी के अलावा राज्य की सीएम वसुंधरा राजे सिंधिया और आईपीएल के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी से कथित रिश्तों को लेकर कड़ा हमला किया।कांग्रेसी नेताओं को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा, हमारे 56 इंच की छाती वाले प्रधानमंत्री एक शब्द नहीं कह रहे हैं।अब वो सोच रहे हैं कि भाई, कांग्रेस वाले ऐसा क्यों कह रहे हैं? राहुल गांधी यहां से भाषण क्यों दे रहा है? उनको समझ नहीं आ रहा कि मैं उनकी मदद करने की कोशिश कर रहा हूं।यह राहुल गांधी की आवाज नहीं है, हिंदुस्तान की जनता की आवाज है।राहुल ने लैंड बिल को लेकर कहा कि पार्लियामेंट में (लैंड बिल) पास नहीं होने देंगे। एक इंच जमीन नहीं जाएगी।56 इंच की छाती 5.6 इंच की हो जाएगी 6 महीने में।वहीं वसुंधरा पर निशाना साधते हुए राहुल ने कहा कि 100 साल पहले भी सरकार का रिमोट लंदन में था, आज भी वहीं है।उधर वो बटन दबाते हैं इधर ये उसके अनुसार ही काम करते हैं।राजस्थान में वसुंधरा सरकार नहीं, ललित मोदी सरकार चल रही है। वसुंधरा ने साइन करके भगोड़े को मदद करने की बात वहां की सरकार को बता दी।मेरा तो रिमोट लंदन में है।इसे आप संभालो। साइन ही नहीं किया, हिंदुस्तान का कानून तोड़ा, जो ठीक नहीं है।बता दें कि ललित मोदी फिलहाल लंदन में हैं।राजे द्वारा उनके समर्थन में एफिडेविट साइन करने की बात सामने आई थी।वहीं इस मदद के मामले में पीएम मोदी ने मौन धारण कर रखा है।हर बात पर ट्वीट करने वाले मोदी इस मामले को लेकर चुप्पी साधे हुए हैं।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय