बीजेपी के हाथ में है चुनाव आयोगःजॉय बनर्जी

September 21, 2015 | 11:24 AM | 1 Views
bjp_leader_joy_banerjee_niharonline

बीजेपी नेता जॉय बनर्जी ने चुनाव आयोग को लेकर एक विवादित बयान दे डाला है। जॉय बनर्जी ने कहा है कि चुनाव आयोग उनकी पार्टी बीजेपी के हाथों में है।बनर्जी के इस बयान के बाद विवाद खड़ा हो गया है।

बनर्जी ने मयूरेश्वर में पार्टी की सभा को संबोधित करते हुए कहाकि पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने पिछले साल लोकसभा चुनाव में अनुचित तरीके से हरा दिया।लेकिन अगला विधानसभा चुनाव सेना की निगरानी में कराया जाएगा। बनर्जी ने कहा कि हमारे केंद्रीय नेताओं ने कहा है कि बिहार विधानसभा चुनाव के बाद पश्चिम बंगाल में भी बुलडोजर चलेगा। चुनाव से पहले इस तरह के बयान के बाद राजनीति गर्म हो गई।

बनर्जी के बयान के बाद पार्टी की मुश्किलें भी बढ़ गई है। आपको बता दें कि बिहार में 12 अक्टूबर से चुनाव शुरू है जो पांच चरणों में खत्म होगा। चुनाव की तारीखें नजदीक आ रही है और नेताओं की बयानबाजी भी तेज होती जा रही है। 

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय