ये क्या बोल गए नेता जी!

June 16, 2015 | 01:53 PM | 1 Views
bjp_leader_lakshmikant_counter_attack_on_azam_khans_comment_niharonline

21 जून को योग दिवस के रूप में मनाया जा रहा है लेकिन इस योग पर मचा बवाल शांत नहीं हो रहा है।बीजेपी की उत्तर प्रदेश इकाई के अध्यक्ष लक्ष्मीकांत बाजपेयी ने विवादित बयान दिया है। उन्‍होंने कहा कि है कि उन्‍हें उलेमाओं से बू आती है। दरअसल, उनका यह बयान उत्‍तर प्रदेश के मंत्री आजम खां की विवादित टिप्‍पणी के जवाब में आया है।इससे पहले आजम खां ने बीजेपी सांसद योगी आदित्यनाथ पर हमला करते हुए कहा था कि उन्‍हें योग से नहीं योगी से बू आती है। आजम ने योग को ‘धर्मनिरपेक्ष’ करार देते हुए कहा था कि यह हर किसी से जुड़ा है और बीजेपी इसे धार्मिक रंग दे रही है।आजम ने कहा था कि हर धर्म के लोग योग करते हैं क्योंकि यह शारीरिक अभ्यास का एक स्वरूप है। लेकिन बीजेपी ने पिछले दो तीन दिन में इसे एक हिंदू रीति बना दिया है। इसके साथ ही उन्‍होंने योगी आदित्‍यनाथ पर हमला करते हुए कहा था कि उन्‍हें योग से नहीं योगी से बू आती है।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय