21 जून को योग दिवस के रूप में मनाया जा रहा है लेकिन इस योग पर मचा बवाल शांत नहीं हो रहा है।बीजेपी की उत्तर प्रदेश इकाई के अध्यक्ष लक्ष्मीकांत बाजपेयी ने विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा कि है कि उन्हें उलेमाओं से बू आती है। दरअसल, उनका यह बयान उत्तर प्रदेश के मंत्री आजम खां की विवादित टिप्पणी के जवाब में आया है।इससे पहले आजम खां ने बीजेपी सांसद योगी आदित्यनाथ पर हमला करते हुए कहा था कि उन्हें योग से नहीं योगी से बू आती है। आजम ने योग को ‘धर्मनिरपेक्ष’ करार देते हुए कहा था कि यह हर किसी से जुड़ा है और बीजेपी इसे धार्मिक रंग दे रही है।आजम ने कहा था कि हर धर्म के लोग योग करते हैं क्योंकि यह शारीरिक अभ्यास का एक स्वरूप है। लेकिन बीजेपी ने पिछले दो तीन दिन में इसे एक हिंदू रीति बना दिया है। इसके साथ ही उन्होंने योगी आदित्यनाथ पर हमला करते हुए कहा था कि उन्हें योग से नहीं योगी से बू आती है।