पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ ने एक बार फिर से भारत के खिलाफ जहर उगला है।उन्होंने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ को आतंकी संगठन और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उसका सदस्य बताया है।एक भारतीय अंग्रेजी समाचार चैनल को दिए साक्षात्कार में मुशर्रफ ने शिवसेना और आरएसएस को आतंकी संगठन करार दिया। उन्होंने कहा कि आरएसएस एक कट्टर हिंदूवादी संगठन है और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इसी संगठन से ताल्लुकात रखते हैं। इतना ही नहीं मुशर्रफ ने कहा कि जो भारत के लिए आतंकवाद फैलाता है वह उनके लिए स्वतंत्रता सेनानी है। उन्होंने कहा कि अगर हमें भड़काओगे तो करारा जवाब मिलेगा।मुशर्रफ से जब कहा गया कि संयुक्त राष्ट्र हाफिज सईद और हक्कानी जैसों को आतंकी घोषित कर चुका है। इस पर उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने हाफिज को नहीं बनाया, वह खुद बना। जहां तक हक्कानी की बात है, तो वे 80 के दशक में फ्रीडम फाइटर थे। आप जिन्हें आतंकी कह रहे हैं, वह हमारे लिए मुजाहिद्दीन जैसे हैं।बांग्लादेश में 1971 के युद्ध पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान पर मुशर्रफ ने कहा कि मोदी बांग्लादेश जाते हैं और 1971 के सरेंडर सेरेमनी की तस्वीरें शेयर करते हैं। इसका क्या मतलब है? 50 साल पुरानी बातों को उछाल कर वह क्या जताना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि मोदी की हरकत कोई भी पाकिस्तानी बर्दाश्त नहीं करेगा। वे एंटी मुस्लिम और एंटी पाकिस्तान हैं।वहीं म्यांमार में उग्रवादियों के खिलाफ सैन्य कार्रवाई पर मुशर्रफ ने कहा कि अगर आप हमारे खिलाफ बातें करेंगे, तो पाक जरूर बोलेगा।