हत्यारों को हवाई जहाज से सफर करा रही सपा सरकार

October 05, 2015 | 02:15 PM | 4 Views
sangeet_som_ huge_crowd_niharonline

दादरी में गौमांस खाने की अफवाह के चलते मारे गये अखलाक पर सियासत जारी है। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने लखनऊ में पीड़ित परिवार से मुलाकात की है। वहीं बीजेपी नेता और विधायक संगीत सोम ने अखलाक के परिवार को गाय का हत्यारा करार दिया है। संगीत सोम ने सपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार गौहत्या करने वालों को हवाई जहाज से सफर करा रही है।

संगीत सोम ने पुलिस और प्रशासन पर हमला बोलते हुए कहा कि अगर अब कोई गिरफ्तारी की गयी तो मैं मेरठ से 50 हजार लोगों को ले आउंगा अगर जरूरत पड़ी तो एक लाख की भीड़ को भी जुटा सकता हूँ ।

सोम ने कहा कि असदुद्दीन ओवैसी समाजवादी पार्टी के इशारे पर यहां आये हैं और यहां राजनीतिक रोटिया सेंकना चाहते हैं लेकिन यह हैदराबाद नहीं है। यहां गौहत्या करने वालों का हमेशा विरोध होगा।

सोम ने कहा कि मुजफ्फरनगर के दंगों के आरोपियों को सपा सरकार जहाज से अपने साथ ले गयी थी उसी तरह उत्तर प्रदेश सराकर ने मरने वालों के लिए अलग अलग कानून बनाते है और गाय के हत्यारों को जहाज से सफर करा रही है।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय