बीजेपी विधायक ने ‘सूअर‘ से की दलितों की तुलना,मचा बवाल

June 22, 2016 | 01:40 PM | 1 Views
bjp-mla-ravindra-chavan-niharonline

महाराष्ट्र के डोंबिवली से बीजेपी विधायक रविंद्र चव्हाण ने दलितों को लेकर विवादित बयान दिया है जिसके चलते वह वो विपक्षी दलों के निशाने पर आ गए हैं। रविंद्र चव्हाण ने हाल ही में एक कार्यक्रम में दलितों की तुलना सूअर से कर दी। 

विधायक रविंद्र चव्हाण मुंबई के कल्याण में एक कार्यक्रम में जनसमूह को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान चव्हाण ने अब्राहम लिंकन का उदाहरण देते हुए एक कहानी सुनाई जिसमें लिंकन एक नाले से सूअर के एक बच्चे को निकालते हैं और उसे साफ करते हैं। इसी तरह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडऩवीस भी दलितों के उत्थान के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं।

चव्हाण ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री देवेंद्र फडऩवीस दलितों के उत्थान के लिए 16 से 18 घंटे तक काम कर रहे हैं। इस वक्त जब उनके सामने कई तरह की चुनौतियां है, चाहे वह किसानों का मामला हो या दबे-कुचले दलितों का, वे इन दलितों को सूअर के बच्चे की तरह समझते हैं और वे उनको बचाने का काम कर रहें हैं। 

बता दें कि इस विवादास्पद बयान के बाद से बीजेपी विधायक रविंद्र चव्हाण की तीखी आलोचना हो रही है। दलित संगठनों ने चव्हाण से माफी मांगने को कहा है। वहीं रविंद्र चव्हाण ने दावा किया कि मेरे भाषण का जो कैसेट (वीडियो रिकॉर्डिंग) फैलाया जा रहा है वह एडिट किया हुआ है और असली नहीं है। मेरे बयान को तोड़ मरोड़कर पेश किया गया है।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय