गुजरात के जूनागढ़ से बीजेपी सांसद राजेश चुडासमा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इस वीडियो में वो नोटों की बारिश करते हुए दिख रहे हैं। दरअसल गणपति विसर्जन से पहले हुए एक कार्यक्रम में जूनागढ़ से बीजेपी सांसद राजेश चुडासमा ने जमकर नोटों की बारिश की।
बताया जा रहा है कि वो लगातार तीन घंटों तक नोटों की बारिश करते रहे। गणपति विसर्जन के ठीक एक दिन पहले सांसद राजेश ने गणेश पंडाल में महाआरती और लोकगीत कार्यक्रम का आयोजन किया। इसमें जूनागढ़ के भाजपा नेताओं को आमंत्रित किया गया था।
जानकारी के मुताबिक जैसे ही लोकगीत कार्यक्रम शुरू हुआ, भाजपा नेताओं ने नोटों की बारिश शुरू कर दी। सांसद राजेश चुडासमा नोटों को हवा में उछालने लगे इस दौरान उनका साथ एक पुलिस सब इंस्पेक्टर और राज्य के पूर्व सिंचाई मंत्री के बेटे ने भी दिया।