आय से अधिक संपत्ति मामले में सीबीआई ने हिमाचल के सीएम वीरभद्र सिंह के आवास सहित 11 ठिकानों पर छापेमारी की है।वीरभद्र सिंह के शिमला स्थित आवास सहित प्रदेश भर के कई निवासों पर ईडी और सीबीआई की टीम में सुबह छापेमारी की है।सीबीआई और ईडी की एक टीम ने सुबह करीब नौ बजे सीएम आवास पर दबिश दी। सूत्रों के अनुसार करीब 30 अफसरों की टीमों पांच गाड़ियों में सवार होकर यहां पहुंची है।जिस वक्त टीम यहां पहुंची उस समय सीएम वीरभद्र खुद घर पर नहीं थे।वह परिवार के साथ मंदिर गए हुए थे।सूचना देने के बाद वे भी अपने आवास पर पहुंच गए। दोनों टीमों के अधिकारी मौके से दस्तावेजों संबंधी जांच में जुट गए।
सूचना के अनुसार ये छापेमारी सीएम के केंद्रीय मंत्री रहते हुए आय से अधिक संपत्ति जुटाने संबंधी मामले को लेकर चल रही है।सीबीआई ने वीरभद्र सिंह के केंद्रीय इस्पात मंत्री रहते हुए उनके खिलाफ लगे भ्रष्टाचार और आय से अधिक संपत्ति के आरोपों की शुरुआती जांच 18 जून को शुरू की थी।
बताया जा रहा है कि वीरभद्र सिंह ने पिछले कुछ सालों में जो इनकम टैक्स फाइल किया था, उसमें अनियमिताएं पाई गईं थी और इसी सिलसिले में ये कार्रवाई की जा रही है।ये मामला 2009 का है।आरोप है कि वीरभद्र ने गलत तरीके से 6 करोड़ रुपए कमाए।