अफजल गुरु मामले में सही से फैसला नहीं लिया गयाःचिदंबरम

February 26, 2016 | 11:47 AM | 2 Views
p-chidambaram-niharonline

संसद पर हमले के दोषी अफजल गुरु को लेकर पूर्व गृह मंत्री और कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम ने एक बड़ा बयान दिया है। चिदंबरम ने एक इंटरव्यू में कहा कि 2001 में संसद पर हुए हमले में अफजल गुरु की भूमिका संदेहास्पद थी।शायद इस मामले में सही ढंग से फैसला नहीं लिया गया।अफजल को यूपीए सरकार के दौरान फांसी दी गई थी।

चिंदबरम ने कहा कि संसद हमले के दोषी अफजल पर फैसला शायद ठीक नहीं था।अफजल को बिना पैरोल के उम्रकैद दी जा सकती थी।चिदंबरम ने कहा कि यह ईमानदार राय रखना मुमकिन है कि अफजल गुरु केस में शायद सही ढंग से फैसला नहीं किया गया।उन्होंने कहा कि सरकार में रहते हुए आप यह नहीं कह सकते कि कोर्ट ने गलत फैसला किया क्योंकि केस तो सरकार ने ही चलाया था।लेकिन एक आजाद शख्श यह राय तो रख ही सकता है कि इस केस में सही तरीके से फैसला नहीं लिया गया।

जब उनसे पूछा गया कि आप भी तो उसी सरकार में हिस्सा थे, जिसने अफजल को फांसी दी। उन्होंने कहा कि वे उस समय गृहमंत्री नहीं थे।हालांकि, वह यह भी नहीं कह सकते कि अगर वे होम मिनिस्टर होते तो क्या करते।

पी चिदंबरम के बयान को लेकर बीजेपी ने नोटिस देने का फैसला किया है।जानकारी के अनुसार, बीजेपी चिंदबरम के बयान को लेकर लोकसभा और राज्‍यसभा में बहस के लिए नोटिस देगी।बीजेपी ने चिदंबरम के बयान पर संसद में बहस की मांग की है और इस पर चर्चा चाहती है।

 

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय