बीजेपी नहीं घोषित करेगी सीएम कैंडिडेट,लालू ने कहा-निरवंश

June 16, 2015 | 03:13 PM | 1 Views
bjp_will_fight_bihar_election_without_cm_candidate_niharonline

बिहार विधानसभा चुनाव में बीजेपी किसी भी नेता को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित नहीं करेगी।बिहार बीजेपी के प्रभारी अनंत कुमार ने बताया कि पार्टी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर ही विधानसभा चुनाव लड़ेगी।इस एलान के कुछ ही देर पहले राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष और बिहार के पूर्व मुख्‍यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने बीजेपी को निरवंश बताया था।उन्‍होंने ट्विटर पर लिखा, निरवंश है भाजपा।इसका कोई वंश और नामलेवा नहीं है, अगर है तो बिहार में मुख्यमंत्री का उम्मीदवार घोषित करो।आपको बता दें कि गठबंधन करने के बाद लालू प्रसाद यादव और नीतीश कुमार की ओर से लगातार बीजेपी को सीएम कैंडिडेट घोषित करने की चुनौती दी जाती रही है।राज्‍य में अक्टूबर-नवंबर में चुनाव होने हैं।अनंत कुमार ने कहा, बिहार में हमारे पास नेताओं की कमी नहीं है लेकिन हम पीएम मोदी के नाम पर चुनाव लड़ेंगे।पार्टी पिछले विधानसभा चुनावों में उनके चेहरे को आगे कर चुनाव लड़ती रही है।इसके साथ ही स्पष्ट हो गया है कि बिहार में मोदी बनाम नीतीश की लड़ाई होगी।बिहार के किसी नेता को आगे करने से बीजेपी को नुकसान हो सकता था क्योंकि जो नेता खुद को सीएम कैंडिडेट मान रहे हैं, वे चुनाव से पहले सुस्त पड़ जाते।इसीलिए पार्टी सीएम कैंडिडेट के लिए किसी नेता का नाम आगे नहीं कर रही है।बीजेपी की अगुवाई में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चेहरे को ही आगे कर रही है।लेकिन, एक साल पहले की तुलना में मोदी का चेहरा मद्धम जरूर पड़ गया, पर पार्टी का मानना है कि फायदा होगा।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय