अरुण जेटली के खिलाफ मामला दर्ज

October 20, 2015 | 11:41 AM | 3 Views
arun_jaitley_niharonline

उत्तर प्रदेश के महोबा जिले के कुलपहाड़ के न्यायिक मजिस्ट्रेट ने केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली के बयान को लेकर छपी खबरों का स्वत संज्ञान लेते हुए कोर्ट में मुकदमा दर्ज किया है। जेटली ने जजों की नियुक्ति संबंधी मामले में बया दिया था। समन जारी कर केंद्रीय मंत्री को 19 नवंबर को न्यायालय में तलब किया गया है।

न्यायिक मजिस्ट्रेट कुलपहाड़ अंकित गोयल ने आदेश में लिखा है कि माननीय कोर्ट के किसी भी आदेश के विरुद्ध टिप्पणी करने का किसी व्यक्ति को अधिकार नहीं है।सुप्रीम कोर्ट के आदेश को लेकर जेटली द्वारा की गई टिप्पणी भ्रामकता फैलाने वाली प्रतीत होती हैं।

इस विवेचन के आधार पर उनका कृत धारा 124ए, 505 आईपीसी के अंतर्गत आता प्रतीत होता है। इस मामले में यह कोर्ट धारा 190(1)(सी) सीआरपीसी में प्रसंज्ञान लेती हैं।

जेटली ने अपनी फेसबुक पोस्ट में सुप्रीम कोर्ट के एनजेएसी की आलोचना की थी, साथ ही कहा था कि भारतीय लोकतंत्र गैर- निर्वाचित लोगों का निरंकुश तंत्र नहीं बन सकता है। अगर ऐसा हुआ तो लोकतंत्र खतरे में पड़ जाएगा।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय