व्यापम घोटाले में जांच शुरू करते हुए सीबीआई ने मामले में पांच एफआईआर दर्ज की हैं और आज तक के पत्रकार अक्षय सिंह और नम्रता डामोर की मौत से जुड़े रिकॉर्ड मंगवाए हैं।बुधवार को सीबीआई ने जिन मामलों में एफआईआर दर्ज की उनमें 2013 की फॉरेस्ट गार्ड भर्ती परीक्षा भी शामिल है।इसी मामले में मध्य प्रदेश के राज्यपाल रामनरेश यादव समेत 100 लोग आरोपी हैं।डामोर और अक्षय सिंह की मौत के अलावा सीबीआई ने विजय पटेल, राजेंद्र आर्य और दीपक वर्मा की मौत से जुड़े रिकॉर्ड भी मंगाए हैं।2011 के प्री-पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल परीक्षा में गड़बड़ी के मामले में भी एफआईआर दर्ज की गई है और 8 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।इस मामले में बीजेपी नेता गुलाब सिंह किराड़ और उनके बेटे शक्ति प्रताप सिंह भी आरोपी बनाए गए हैं।जांच एजेंसी ने फिलहाल अप्राकृतिक मौतों पर कोई एफआईआर नहीं दर्ज की है।2010 की पीएमटी परीक्षा के मामले में 21 लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई है।आईपीसी की धोखाधड़ी और जालसाजी से जुड़ी अनेक धाराओं के तहत मामले दर्ज किए गए हैं।