मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की सलाहकार स्वाति मालिवाल को दिल्ली महिला आयोग (डीएसडब्लू) का नया चेयरपर्सन बनाने की खबरों के बीच बीजेपी ने दिल्ली सरकार और आम आदमी पार्टी पर हमला बोल दिया है।बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने आरोप लगाया कि केजरीवाल भी कांग्रेस के नक्शेकदम पर चलकर जय हिंद जीजाजी कहने की परंपरा को आगे बढ़ा रहे हैं।स्वाति आम आदमी पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य नवीन जयहिंद की पत्नी हैं। उपाध्याय ने केजरीवाल को नवीन जयहिंद का जीजा जी करार देते हुए कहा कि दिल्ली की जनता केजरीवाल से पूछना चाहती है कि क्या आम आदमी पार्टी भी कांग्रेस से प्रेरणा लेकर जीजा जी परंपरा को आगे बढ़ाना चाहती है? अगर दिल्ली सरकार स्वाति मालिवाल को डीएसडब्लू का अध्यक्ष बनाती है, तो बीजेपी इस मामले को अदालत में ले जाएगी, क्योंकि स्वाति किसी भी लिहाज से इस पद के योग्य नहीं हैं। उपाध्याय ने कहा कि दिल्ली सरकार यह बताए कि क्या स्वाति 1994 के वूमन एक्ट के सेक्शन 2(3) के तहत उन मानकों पर खरी उतरती हैं, जो महिला आयोग के चेयरपर्सन बनने के लिए जरूरी हैं। उपाध्याय ने दिल्ली महिला आयोग के बजट को 3 करोड़ से बढ़ाकर 8 करोड़ कर देने के सरकार के फैसले पर भी संदेह जताते हुए कहा कि आखिर इसके पीछे क्या मंशा है?