भुजबल के ठिकानों पर आज फिर छापेमारी

June 22, 2015 | 02:34 PM | 1 Views
chhagan_bhujbal_case_ed_conducts_raid_in_mumbai_niharonline

महाराष्ट्र के पूर्व डिप्टी सीएम छगन भुजबल के ठिकानों पर आज फिर छापेमारी हो रही है। भुजबल के मुंबई ठिकानों पर ईडी की टीम छापेमारी कर रही है इसके साथ हीं ईडी भुजबल के कई करीबियों के घर भी छापेमारी कर रही है।प्रवर्तन निदेशालय ने महाराष्ट्र के पूर्व लोक निर्माण विभाग मंत्री छगन भुजबल के खिलाफ दर्ज दो मामलों के संदर्भ में मुंबई और आसपास के कई स्थानों पर आज छापेमारी की।प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के एक अधिकारी ने कहा कि हम मामले से संबंधित लोगों से जुड़े स्थानों पर छापेमारी कर रहे हैं।अधिकारी ने उन व्यक्तियों का नाम बताने से इनकार कर दिया जिनके परिसरों की तलाश की जा रही है।अधिकारी ने कहा कि छापेमारी दिन भर जारी रहेगी।ईडी ने कुल 900 करोड़ रुपए की वित्तीय अनियमितता के संदेह में पिछले सप्ताह राकांपा के नेता के खिलाफ धनशोधन रोकथाम कानून के तहत दो ईसीआईआर दर्ज की थीं।निदेशालय ने सिंगापुर आधारित उस कंपनी के चार व्यक्तियों को भी समन जारी किया था जिसमें भुजबल की कंपनी आर्मस्ट्रांग एनर्जी ने निवेश किया है।पहला दर्ज मामला महाराष्ट्र सदन घोटाले और कलीना भूमि आवंटन मामले से संबंधित है जबकि दूसरा मामला नवी मुंबई में एक आवासीय परियोजना संबंधी है। इस परियोजना के डेवलपर ने 2010 में फ्लैट की कुल कीमत का 10 प्रतिशत बुकिंग राशि के तौर पर कथित रूप से एकत्र किया था लेकिन फ्लैटों के निर्माण का कोई काम शुरू नहीं किया गया।नवी मुम्बई पुलिस ने 13 जून को इस मामले में भुजबल के खिलाफ मामला दर्ज किया था जो 44 करोड़ रूपये की राशि से जुड़ा है।इससे 2,300 लोग संबंधित हैं जिन्होंने नवी मुम्बई के खारघर में भुजबल के परिवार के स्वामित्व वाली रियल ईस्टेट कंपनी द्वारा प्रवर्तित ‘हेक्स वर्ल्ड’ परियोजना में मकान बुक कराया था।पिछले चार सालों से आवास परियोजना शुरू होने का इंतजार कर रहे 25-30 लोगों के समूह ने निर्माण में देरी के मुद्दे पर अदालत से सम्पर्क किया था।इससे पहले भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने मुंबई में सात, ठाणे में दो, नासिक में पांच और पुणे में दो संपत्तियों पर छापे मारे थे, ताकि छगन भुजबल, उनके विधायक पुत्र पंकज भुजबल और भतीजे सैम के स्वामित्व वाली संपत्तियों का पता लगाया जा सके।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय