पूर्व आईपीएल कमिश्नर ललित मोदी से संबंधों को लेकर विवाद में फंसने के बाद पहली बार किसी केंद्रीय स्तर के वरिष्ठ नेता ने सोमवार को मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से मुलाकात की।केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने यहां मुख्यमंत्री राजे के साथ राजस्थान के हाइवे प्रोजेक्ट्स को लेकर बातचीत की।इस दौरान राज्य सरकार के कई वरिष्ठ पदाधिकारी भी मौजूद थे।दोनों नेताओं की इस मुलाकात के बाद यह कहा जा सकता है कि पार्टी में राजे के प्रति नरमी आई है।हालांकि इससे पहले ही बीजेपी प्रवक्ताओं ने राजे की विपक्ष द्वारा इस्तीफे की मांग को खारिज करते हुए उनका बचाव किया था।आपको बता दें कि ललित मोदी की मदद और उनके बेटे दुष्यंत सिंह के साथ आर्थिक संबंधों को लेकर पहले बीजेपी बैकफुट पर थी लेकिन आंतरिक जांच के बाद राजे को क्लिनचिट दे दी गई। आईपीएल में वित्तीय गड़बडि़यों का आरोप झेल रहे ललित मोदी पर राजे के बेटे की कंपनी के 10 रुपये की कीमत वाले शेयर को 96 हजार रुपये प्रति शेयर खरीदने का आरोप है।लेकिन बीजेपी का कहना है कि ये लेन-देन विधिमान्य हैं।और वसुंधरा अपने पद पर बनीं रहेंगी।हालांकि इससे पहले ये कहा जा रहा था कि हो सकता है वसुंधरा को सीएम पद से हटा दिया जाए।लेकिन इस खबर के बीच बीजेपी वसुंधरा के बचाव में उतर आई और पद से हटाने की खबर को सिरे से नकार दिया।