इस्तीफे की मांग को लेकर आप ने किया प्रदर्शन

June 20, 2015 | 04:21 PM | 1 Views
lalit_modi_visa_issue_aap_protests_outside_sushma_swaraj_house_niharonline

जबसे ललित मोदी मामले में सुषमा स्वराज का नाम आया है तभी कांग्रेस और आप पार्टी बीजेपी पर लगातार बयानबाजी कर रही है। एक तरफ कांग्रेस सुषमा स्वराज के इस्तीफे की मांग कर रही है तो दूसरी तरफ आप पार्टी इस मांग को लेकर प्रदर्शन कर रही है।आम आदमी पार्टी की युवा इकाई के लगभग 150 सदस्यों ने आईपीएल के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी की यात्रा दस्तावेज संबंधी मामले में मदद करने के लिए विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के इस्तीफे की मांग को लेकर आज उनके घर के पास प्रदर्शन किया।आप की दिल्ली युवा इकाई के अध्यक्ष अंकुश गर्ग के नेतृत्व में प्रदर्शनकारी नई दिल्ली क्षेत्र में सुषमा के घर के बाहर इकट्ठा हुए। उन्होंने नारेबाजी करते हुए पिछले साल पुर्तगाल की यात्रा के लिए ललित मोदी को यात्रा दस्तावेज उपलब्ध कराने में मदद देने के लिए सुषमा के इस्तीफे की मांग की।पुलिस ने कहा कि उन्होंने उचित पुलिस बल की तैनाती की है और यदि प्रदर्शनकारियों ने कानून-व्यवस्था तोड़ने की कोशिश की तो उन्हें हिरासत में लिया जाएगा।एक पुलिस अधिकारी ने कहा, अब तक प्रदर्शन शांतिपूर्ण ही रहा है। हम प्रदर्शनकारियों से प्रदर्शन बंद करने के लिए बातचीत करने की कोशिश कर रहे हैं। हालांकि, यदि जरूरत होगी तो उन्हें हिरासत में लिया जाएगा।आपको बता दें कि सुषमा स्वराज के साथ वसुंधरा राजे का नाम भी ललित मोदी मामले में आया है। जिसपर ये आषंका जताई जा रही थी कि वसुंधरा अपने पद से इस्तीफा दे सकती हैं लेकिन बीजेपी ने सुषमा स्वराज और वसुंधरा राजे का बचाव किया है। 

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय