महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा है कि अगर गुलाम अली मुंबई में कॉन्सर्ट करना चाहते हैं तो सरकार ने उन्हें फुल-प्रूफ सुरक्षा मुहैया कराएगी। फडणवीस ने कहा कि अगर हमारी पार्टी का कोई आदमी या हमारा कोई दोस्त (शिव सेना की ओर इशारा करते हुए) कानून तो तोड़ेगा तो हम उसे जेल भेजने या उस पर मुकदमा चलाने से गुरेज नहीं करेंगे।
आपको बता दें कि बीते दिनों बीजेपी की सहायक पार्टी शिव सेना के विरोध की वजह से पाकिस्तानी गजल गायक गुलाम अली का मुंबई में प्रस्तावित कॉन्सर्ट जबरन रद्द करना पड़ा था।अब सीएम फडणवीस ने सुरक्षा मुहैया कराने की जिम्मेदारी खुद ली है।
उन्होंने कहा कि जब गुलाम अली जी मुंबई में परफॉर्म करने वाले थे तो हमने उन्हें सुरक्षा देने की घोषणा की थी।अगर एक बार फिर से वो मुंबई में परफॉर्म करना चाहते हैं तो हमारी सरकार उन्हें पूरी तरह से सुरक्षा मुहैया कराएगी।